
निचलौल में कट्टा दिखाकर ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट, 3 लुटेरों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम, पुलिस की 6 टीमें तलाश में जुटी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : निचलौल थाना क्षेत्र के घोड़हवा चौराहे के करीब आज दोपहर एक SBI bank के ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट हो गई। घटना सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले में पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल का जायजा लिया है। लुटेरों को पकड़ने के लिए एसपी ने 6 टीमें बनाई है। पुलिस के मुताबिक घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश हो जाएगा।
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में खौफ
निचलौल क्षेत्र में लूट की दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फ़ैल गया है।
बताया जा रहा है की चेहरे को ढकंकर 3 लुटेरे ग्राहक सेवा केंद्र में दाखिल हुए। संचालक से पैसे निकालने के लिए पूछताछ किए। कुछ देर बाद ही तीनों लुटेरे संचालक को घेर लिए और दो लुटेरों ने संचालक के ऊपर कट्टा तान दिए। एक लुटेरा करीब 50 हजार कैश लेकर लाकर से निकाला उसके बाद तीनों लुटेरे एक लैपटॉप, एक मोबाइल और कैश लेकर मौके से फरार हो गए। लूट की यह घटना केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया की निचलौल नगर में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट का मामला संज्ञान में है। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमें बनाई गई हैं। छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा